CG NEWS : राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच शुरू होने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज नहीं दिए जाने की जानकारी सामने आने के बाद, आज कांग्रेस जनों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन प्रबंधक को एक ज्ञापन सोते हुए, यहां वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को स्टॉपेज दिए जाने की मांग की है।
भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से महाराष्ट्र के नागपुर के बीच की जा रही है, लेकिन इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज राजनांदगांव को नहीं दिया जा रहा है, जिससे यहां की जनता में रोष है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग करते हुए रेल मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान कांग्रेसजनों ने कहा कि वर्ष 1890 में राजनांदगांव रियासत के राजा बलराम दास ने ब्रिटिश शासन को इसी शर्त पर जमीन दी थी कि यहां सभी ट्रेनों का स्टॉपेज हो। ब्रिटिश शासन काल में यहां सभी ट्रेनें रुकती थी। कांग्रेस जनों ने मांग की है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव भी राजनंदगांव रेलवे स्टेशन में हो।
राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को स्टॉपेज नहीं मिलने के मामले को लेकर स्टेशन प्रबंधक आरके बर्मन ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संबंध में अभी कोई गाइडलाइन नहीं मिली है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनों के द्वारा सौंपा गया ज्ञापन उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।
राजनांदगांव रेलवे स्टेशन नागपुर मंडल के तहत आता है और यहां नागपुर मंडल का अंतिम स्टेशन है। वहीं सुविधाओं सहित अन्य मामलों में राजनांदगांव रेलवे स्टेशन इस मंडल के अग्रणी स्टेशनों में शामिल है, इसके बावजूद राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में कई ट्रेनों को स्टॉपेज नहीं मिलता है, जो यहां के राजा के शर्तों का उल्लंघन है। वहीं हाल में शुरू होने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी यहां स्टॉपेज नहीं मिलने की जानकारी मिलते ही कांग्रेस जनों ने इस ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर पहल शुरू की है, जिसे जन समर्थन भी मिल रहा है।