रायपुर।प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी( information) भी दी है।
Read more : CG Weather Update : ठंड ने ढाया कहर रात में ठिठुरन और कनकनी से बढ़ी मुश्किलें, अलाव बने सहारा
मौसम जानकारों की माने तो दिसंबर महीने के 15 तारीख से राज्य के सभी जिलों में जोरदार ठंड पड़ेगी।मैदानी और पठारी इलाकें में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ने के आसार है। अंबिकापुर, चिरमिरी में इस साल फिर ठंड कहर बनकर बरसने वाली है।
जानें अपने जिले का हाल
जगदलपुर – 10.2
पेण्ड्रा – 11.6
बिलासपुर – 13.2
रायपुर – 15.2
दुर्ग – 14.0
राजनांदगांव – 16.6
इन राज्यों में बारिश( rain)
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. तमिलनाडु और केरल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.।7 दिसंबर की रात से तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी