अगर आप भी नए साल में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इस खबर को जरूर पढ़ लें. रेलवे आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस खास पैकेज में आप बहुत ही कम पैसे में विदेश यात्रा कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी ने ‘थाईलैंड स्प्रिंग फेस्टिवल टूर’ नाम से टूर पेश कर रहा है. यह टूर 21 जनवरी से शुरू होकर 26 जनवरी तक का है. इसके तहत ट्रेवलर को कोलकाता से थाइलैंड (Kolkata to Thailand) का सफर करवाया जाएगा, यानी यह टूर कोलकाता से शुरू होगी. इसमें पहले यात्री कोलकाता से बैंकॉक जाएंगे फिर वहां से पटाया ले जाया जाएगा
सिंगल यात्री को 54350 रुपये और डबल यात्री के लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 46100 रुप
बात करते हैं खर्च की तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, is पैकेज के तहत थाइलैंड जाने के लिए सिंगल यात्री को 54350 रुपये और डबल यात्री के लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 46100 रुपये लगेंगे।
IRCTC की वेबसाइट पर जाकर ले विस्तृत जानकारी
आप भी थाईलैंड घूमने जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं