BHANUPATAPPUR BY POLL UPDATE : भानुप्रतापपुर उपचुनाव की मतगणना जारी है. अब तक 15 वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी शुरुआत से ही बढ़त बनाई हुई है. पन्द्रहवें राउंड की गिनती में भी मंडावी 19436 वोट से आगे रही. वहीं भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम अब दूसरे और अकबर राम कोर्राम तीसरे नंबर पर हैं.
पन्द्रहवें राउंड रिजल्ट
ब्रम्हा नेताम (भाजपा)
टोटल= 33581
सवित्रि मंडावी (कांग्रेस)
टोटल = 52389
घनश्याम जुर्री (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ) –
टोटल = 1917
डायमंड नेताम ( राष्ट्रीय जनता पार्टी)
टोटल = 703
शिव पुडों ( अंबेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया) –
टोटल = 1130
अकबर कोराम (निर्दलीय)
टोटल = 21183
*दिनेश कल्लो * (निर्दलीय)
टोटल = 3337
नोटा =टोटल = 3636
कुल वोटों की हुई गिनती = 109834
कांग्रेस से सावित्री मंडावी 19436 वोट से आगे
15वें राउंड में सावित्री मंडावी को कुल 52389 वोट, बम्हानंद नेताम को33581 और अकबर कोर्राम को 21183वोट मिले. वहीं नोटा को 3636मत मिले. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ रही है. जीत की ओर अग्रसर कांग्रेसियों ने जीत का जश्न, कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि यह भूपेश सरकार के 4 सालों के विकास कार्यों का यह नतीजा है.
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि सरकार आदिवासी हित की सरकार है. भाजपा ने हमारे आदिवासियों को लड़ाने की कोशिश की, जिसका नतीजा उनको चुनाव में देखने को मिल गया है. मंत्री लखमा ने कहा, अकबर कोर्राम हमारे आदिवासी भाई हैं. हम कभी लड़ नहीं सकते. मंत्री लखमा ने डांस किये और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं के साथ खुशी मनाई.