BHANUPRATAPPUR BY POLL RESULT : भानुप्रतापपुर उपचुनाव मतदान 5 दिसबंर को हुआ था । इस उपचुनाव में 7 प्रत्याशियों ने चुनाव में अपना भाग्य आजमाया है , यह उपचुनाव त्रिकोणीय चुनाव है जिसमे कांग्रेस , भाजपा , सर्व आदिवासी समाज में टक्कर माना जा रहा है भानुप्रतापपुर विधानसभा में 195822 वोटर है , जिसमे 140484 वोटरो ने अपना मत का अधिकार अपनाया है , भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 71.74 प्रतिशत मतदान हुआ है , जिसका मतगड़ना आज 8 दिसम्बर को भानुप्रतापदेव शासकीय महाविद्यालय काँकेर में हो रहा है
कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री मंडावी तीसरे राउंड पर 4596 मतों से आगे, दूसरे स्थान पर सर्व आदिवासी समाज के अकबर कोर्राम, तीसरे नंबर पर भाजपा के ब्रम्हा नेताम, वहीं नोटा में 1156 मत, तीसरे राउंड की मतगणना पूरी हुई.
इसे भी पढ़े- साउथ की सनी लियोनी दिखाएंगी ‘बिग बॉस 16 में अपना जलवा, बिकिनी क्वीन के नाम से हैं मशहूर
शासकीय पीजी कॉलेज कांकेर में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू
शासकीय पीजी कॉलेज कांकेर में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 4596 मत से आगे चल रही है. मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं, जिनमें 19 राउंड में गिनती पूरी होगी. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ब्रम्हानंद नेताम, कांग्रेस की सावित्री मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पाटी के घनश्याम जुर्री, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के डायमंड नेताम, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के शिवलाल पुड़ो, निर्दलीय उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम और दिनेश कुमार कल्लो का नाम शामिल है
कांग्रेस 4596 वोट से आगे होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारा लगाकर अभी से जीत का जश्न मनाना रहे हैं।