CG NEWS : राजनांदगांव। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आते हैं भारतीय जनता पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई। गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली 156 सीटों की ऐतिहासिक जीत की खुशी को भारतीय जनता पार्टी राजनंदगांव द्वारा काफी उत्साह से मनाया गया। जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल के नेतृत्व में राजनांदगांव शहर के मानव मंदिर चौक में ढोल नगाड़ों के बीच मिठाइयां बांटी गई और पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया गया।
इसे भी पढ़े- CG CRIME NEWS : नौकरी का झांसा देकर लगातार युवती से हवस बुझाता रहा युवक, पुलिस से लगा रही मदद की गुहार
इस दौरान जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रमेश पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को गुजरात में ऐतिहासिक जीत मिली है। हम 2023 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को भी जीतेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि गुजरात का चुनाव सेमी फाइनल है और 2024 के फाइनल में केंद्र में पुनः भाजपा की सरकार बनेगी।
182 सीट वाले गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 156 सीटें, कांग्रेस को 17 सीटें और आम आदमी पार्टी को 5 सीटें मिली है। वहीं अन्य को 4 सीटें ही हाथ लगी हैं। ऐसे में गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई है। इस जीत का जश्न मनाते हुए भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए और इस जीत को जनता के विश्वास की जीत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत बताया है।