बिलासपुर। CG NEWS : देश की सबसे तेज चलने वाली वंदेभारत ट्रेन (train vandebharat) छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए 11 दिसंबर को शुरू होने वाली है। इस बीच बुधवार की रात 12.40 बजे यह ट्रेन बिलासपुर स्टेशन पहुंची। यह ट्रेन कोचिंग डिपो में परीक्षण के बाद 10 दिसंबर को नागपुर के लिए रवाना होगी। वहां से 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। वंदेभारत ट्रेन बिलासपुर से नागपुर के बीच 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। SECR के लिए यह पहली ट्रेन होगी, जो सबसे तेज गति से दौड़ेगी।
सेमी-हाई स्पीड इस ट्रेन की खासियत है कि यह स्मूथली रन करेगी। इसे पुराने रूप से भी बेहतर डिजाइन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें यात्रा को सुरक्षित और अधिक आरामदायक बनाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। इसमें रिवॉल्विंग सीट लगाई गई है। इसमें ऑटोमेटिक फायर सेंसर की व्यवस्था के साथ गेट में सेंसर लगा है, जिससे गेट ऑटोमेटिक खुलेगी और बंद हो जाएगी। ट्रेन में यात्रियों के लिए सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई गई है।
वंदे भारत ट्रेन शुरू करने के लिए रेलवे बोर्ड से पहले ही स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए जोन के अधिकारियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। रैक लेने के लिए जोन से एक टीम चेन्नई रवाना की गी थी। टीम में शामिल लोको पायलट और स्टाफ मंगलवार की रात दो बजे चेन्नई से रैक लेकर निकले थे। इसके साथ ही हरी झंडी मिलने के बाद से जोन व मंडल के रेल अफसरों ने कोचिंग डिपो में मेंटनेंस की तैयारी भी शुरू कर दी थी। इसका मेंटेनेंस जोनल मुख्यालय के कोचिंग डिपो में ही होना है। इसके लिए वाशिंग लाइन नंबर एक को तैयार किया गया है। वंदे भारत ट्रेन की रैक विजयवाड़ा-गोंदिया, दुर्ग, रायपुर होते हुए देर रात बिलासपुर स्टेशन पहुंची।
इस ट्रेन के आने की जानकारी रेल अफसरों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी हो गई थी। ट्रेन के नागपुर और गोंदिया पहुंचने के बाद से ही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था। लिहाजा, ट्रेन के आने के इंतजार में रेल अफसरों के साथ ही शहर के लोग भी स्टेशन पहुंचे थे। जैसे से प्लेटफार्म नंबर 8 में ट्रेन पहुंची, लोगों ने ताली बजाकर इसका स्वागत किया। इस दौरान ट्रेन के अंदर जाकर भी लोग सेल्फी लेते नजर आए।
11 दिसंबर को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। नागपुर में इसके लिए समारोह का आयोजन किया जाएगा और वहीं, से पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर के लिए रवाना करेंगे। हालांकि, उनके कार्यक्रम की अभी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और न ही रेल अफसरों ने इसकी पुष्टि की है। रैक लेकर आने वाले स्टाफ ने नाम न छापने की शर्त पर इसकी जानकारी दी है।
खानपान को लेकर आज खुलेगा टेंडर
इस ट्रेन में खानपान को लेकर भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। IRCTC व रेलवे ने मिलकर मेन्यू तय किया है। इसके बाद खानपान की व्यवस्था संचालित करने के लिए टेंडर जारी किया गया। गुरुवार को इसका टेंडर खुलेगा। इसके बाद खानपान की सुविधा संचालित करने वाले ठेकेदार का नाम ओपन हो जाएगा। इस महत्वपूर्ण ट्रेन में खानपान की IRCTC पूरी निगरानी करेगी।
160 किमी प्रतिघंटे की है रफ्तार
वंदेभारत ट्रेन भारत में सबसे तेज चलनी वाली गाड़ी है। यह ट्रेन सिर्फ 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी हाई-स्पीड 180 किमी प्रतिघंटे है। फिलहाल, इसे रेलवे 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला रही हैं, जिसे 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक ले जाने का प्लान है। मगर बिलासपुर नागपुर रूट पर 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जाएगी। इसके लिए ट्रायल भी हो चुका है। यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित और इसमें ऑटोमेटिक गेट लगे हैं। इस ट्रेन में सिक्योरिटी के लिहाज से सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। इस ट्रेन के लगेज रैक में एलईडी डिफ्यूज लाइट्स लगी हैं, जो अक्सर विमानों में लगी होती हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस एक सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है और यह अपने पुराने रूप से भी बेहतर है। नई वंदे भारत ट्रेनों में यात्रा को सुरक्षित और अधिक आरामदायक बनाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। इसमें रिक्लाइनिंग सीट लगाई गई है। इसमें ऑटोमेटिक फायर सेंसर की व्यवस्था की गई है। इसमें वाईफाई सुविधा के साथ ऑन-डिमांड कंटेंट की व्यवस्था है। इस अपग्रेडेड ट्रेन में तीन घंटे का बैटरी बैकअप है। पहले यह बैकअप एक घंटे का था।