Gujarat Election Results 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में जीत दर्ज़ कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस जीत के साथ भाजपा ने कांग्रेस का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तो तोड़ा है और साथ ही 20 साल पुराना इतिहास भी बदल कर रख दिया है। भाजपा लगातार आठवीं बार गुजरात में सरकार बनाएगी। 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे।
इन्हें भी पढ़े : BHANUPATAPPUR BY POLL BREAKING : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सावित्री मांडवी ने दर्ज की जीत ! बनाया नया रिकॉर्ड, कांग्रेस में जश्न का माहौल
Gujarat Election Results 2022: BJP ने इन रिकॉर्ड को तोडा
BJP ने आज की जीत के साथ 20 साल पुराने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। साल 2002 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 127 सीटों पर जीत दर्ज़ की थी। इसके अलावा भाजपा ने उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है जिसे 37 साल पहले कांग्रेस की सोलंकी सरकार ने कायम किया था। 1985 में माधव सिंह सोलंकी सरकार ने विधानसभा चुनाव में 149 सीटों पर जीत हासिल की थी।
Gujarat Election Results 2022: जीत में ये रहे अहम फैक्टर
1- PM मोदी की लगातार रैली
गुजरात में भाजपा की जीत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं ने जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और कार्यकर्ताओं को दिया है। पीएम मोदी ने गुजरात में तबड़तोड़ रैलियां की। उन्होंने पूरे प्रदेश में करीब 30 रैलियां की और भाजपा की केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
2- दो बड़े रोड शो
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभाओं के अलावा दो बड़े रोड शो भी किए थे। पहला रोड शो उन्होंने सूरत में किया था। उनका ये रोड शो करीब 30 किलोमीटर लंबा था। इस रोड शो में पीएम मोदी को गुजरात की जनता का भरपूर प्यार मिला था। इसके अलावा उन्होंने अहमदाबाद में भी 50 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था।
3-कांग्रेस पर कड़ा प्रहार
पीएम मोदी ने अपनी जनसभा में कांग्रेस पर भी कड़ा प्रहार किया। जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस की कमियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गुजरात को पीछे ले जाने का काम किया है। उन्होंने प्रमुखता से कहा कि कांग्रेस का काम अटकाना, भटकाना और लटकाना रहता है, लेकिन हमारी सरकार ने गुजरात में निवेश कराया है, बिजली दी है, लोगों की आर्थिक स्थिति सुधारी है, किसानों की मदद की है। खेतों और घरों में पानी पहुंचाया है। साथ ही गुजरात की पहचान वैश्विक स्तर पर एक विकसीत राज्य के रूप में दिलाई है।
4-आतंकवाद और गुजरात के विजन को लेकर जनता से की बात
पीएम मोदी ने अपनी जनसभाओं में आतंक पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने जनता से कहा कि हमारी सरकार में आतंक नाम की कोई चीज नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद से कोई भी बड़े या छोटे दंगे नहीं हुए हैं। उन्होंने जनता से गुजरात के अगले 20 साल के भविष्य के बारे में भी बात की।
5- नए चेहरों पर भरोसा
भाजपा ने इस बार राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए पुराने चेहरों के बजाए नए चेहरों पर ज्यादा भरोसा जताया। पार्टी ने करीब 30 पुराने नेताओं का टिकट काटकर नए चेहरों पर भरोसा जताया। हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर या फिर रिवाबा जडेजा… सभी नए चेहरों ने भाजपा की उम्मीदों पर खरा उतरकर पार्टी की ऐतिहासिक जीत में अपना योगदान दिया।