RAIPUR NEWS : रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय काली बाड़ी चौक रायपुर में वर्ष 2022-23 वार्षिकोत्सव के अंतर्गत आज महाविद्यालय प्रांगण में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट व नेल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । बेस्ट आउट आँफ वेस्ट प्रतियोगिता में 30 व नेल आर्ट मे 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पेन स्टैंड, वाँल हैगिंग , ज्वैलरी, डॉल, वॉच, मोबाइल स्टैंड, डेकोरेटिव म्यूजिकल बैंड, सजावट के सामन आदि बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। नेल आर्ट में नेलपेंट के अलग-अलग शेड से कुंदन, ग्लिटर का उपयोग कर डिजाइन बनाकर प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में प्रभारी प्राध्यापक डॉ.वंदना अग्रवाल, डॉ. सिमरन वर्मा, डॉ. दीपशिखा शर्मा, रुकमणि दिग्रस्कर संध्या जायसवाल व ज्योति वर्मा रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक रत्ना शर्मा ( रिटायर्ड वेस्टर्न रेलवे , सिनीयर सुपरवाइजर, टीनू दुबे, सहायक प्राध्यापक, गणित , रेनू गिडियन, अंजली देवांगन रहें )।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट
प्रथम – लीना यादव वेस्ट पेन एंड पेपर से डेकोरेटिव म्यूजिकल बैंड
द्वितीय- प्रियंका साहू पेपर और कार्डबोर्ड से वॉच
तृतीय- सृष्टि पुजारी पेंसिल बेस्ट से पीकॉक वॉल हैंगिंग
सांत्वना पुरस्कार – उजमा कौसर न्यूज़ पेपर से पेन होल्डर नेल आर्ट
प्रथम – भारती यादव
द्वितीय – विनीता प्रजापति
तृतीय – मानसी सरकार।