गरियाबंद- नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके के अविश्वास प्रस्ताव को ले कर जानता में दुविधा का माहौल है कुछ लोगो का कहना है की सत्ता पक्ष में चला जाएगा और आधे से ज़्यादा लोगो का कहना है की नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन की विकास कार्यों और जानता के प्रति उनके सीधे लगाव से अविश्वास प्रस्ताव को बाँचने में वे कामयाब रहेंगे, ऐसा क़यास लगाया जा रहा है, कांग्रेसी पार्षदों द्वारा दिनांक 24-11-2022 को अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था, उनका कहना है कि नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके द्वारा जनहित के मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जाता परिषद एवं पी आई सी के बैठक में बुलाने में भी उनके द्वारा आनाकानी की जाती है साथ ही पार्षदों के प्रति दुर्भावना पूर्वक कार्य किया जाता है,
क्या कहते है आँकड़े
गरियाबंद में कुल पार्षदों की संख्या 15 है कांग्रेस के पास 8 पार्षद है वही भाजपा के पास 7 पार्षद है ,कांग्रेस के पास 8 पार्षद होने के बावजूद भी अपनी बहुमत लाने के लिए उन्हें 10 पार्षदो की ज़रूरत होगी वही भाजपा के पास अभी 7 पार्षद है , पर जब सरकार बनी तो भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने में कामयाब हुई थी , अगर कांग्रेस को सत्ता में आना है तो उन्हें 2 और पार्षदों की ज़रूरत होगी ,नियम के तहत दो तिहाई बहुमत होने पर अविश्वास प्रस्ताव मान्य होगा,कांग्रेस को कुल 10 पार्षदों के मत की ज़रूरत होगी, वही अब देखने वाली बात ये है की कांग्रेस कल अपना कौन सा तुरुप का इक्का खोलेगी।और भाजपा अपने एकजुटता के साथ क्या अपनी प्रतिष्ठा बचाने में कामयाब होती है ..
अविश्वास प्रस्ताव बचाने में जीत मेरी नहीं ये गरियाबंद की जनता की जीत होगी- नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन
विपक्ष द्वारा लगाये गये सारे आरोप बेनुनियाद है इस साजिस में वे कभी सफल नहीं होंगे विकास कार्यों को रोकने का प्रयास है,राजीनीति में ये सभी चीजें चलती रहती है और बिपक्ष का काम ही है विरोध करना जनता जनर्दान सब जानती है और सचाई की हमेशा जीत होती है नगर पालिका का विकास कार्य बोलता है आप ज़िला मुख्यालय में प्रवेश करते है और आपको गरियाबंद की बोलती तस्वीर नज़र आयेगी आज चरो ओर आपको रोशनी ही रोशनी नज़र आयेगी हर मुहल्लें में लाइट की व्यवस्था की गई है सभी जगह चौक चौराहे बनाए जा रहे है वॉटर फ़ाउंटेन से कलेक्टर रोड गरियाबंद की ख़ूबसूरती बिखेर रहा है हाई मास्क की दूधिया रोशनी से तिरंगा चौक जगमगा रहा है गरियाबंद की जानता हमारे साथ है
नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके का कहना है की कांग्रेसी पार्षदों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है ये मेरी छवि धूमिल करने कि कोशिश कि जा रही है कल बारह बजे फ़ैसल आएगा और सब कुछ आपके सामने होगा मुझे कुछ बोलने की ज़रूरत नहीं है मैंने पूरी सचाई और लगन के साथ काम किया है