CG NEWS : गरियाबन्द। के उदंती सीतानदी अभ्यारण्य, अब ड्रोन कैमरो से लैस होकर पुरी तरह हाईटेक होने जा रहा है। अभ्यारण्य प्रसाशन ने 5 किमी की परिधि को आसानी से निगरानी में रखने वाला सर्विलांस ड्रोन खरीद लिया है। ऐसे दो ड्रोन है जिनसे प्रसाशन सभी गतिविधियों पर नजर रख सकेगी। इसे ऑपरेट करने के लिए 8 रेंज से 30 फॉरेस्ट गार्ड का चयन कर उन्हें ड्रोन ऑपरेटिंग की ट्रेनिंग दे दी गई है।
आपको बता दे कि अभ्यारण्य में 142 फारेस्ट गार्ड के पद स्वीकृत है, लेकिन पोस्टिंग केवल 70 की है, ऐसे में बल की कमी के चलते जंगल पर अतिक्रमण रोकना हो या फिर योजनाओ का सही क्रियान्वयन करा पाना, मुश्किल हो जाता था।अब ड्रोन के कारण ज्यादातर काम करने में आसानी होगी। ड्रोन को लेकर वन रक्षक भी उत्साहित है उनका भी मानना है कि अब उनका काम बड़ा आसान हो जाएगा।