CG NEWS : दुर्ग। पुलिस द्वारा 15 दिवसीय शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन धमधा- थाना क्षेत्र के सिरना ग्राउंड पर किया जा रहा है जिसमें सैकड़ों की तादाद में नवयुवक-युवतियों इसमें हिस्सा ले रहे हैं.
आप को बता दें कि शारीरिक दक्षता शिविर में अग्निवीर अर्धसैनिक बल जिला बल भर्ती जैसे शारीरिक मानसिक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका निरीक्षण एवं उत्त्साह वर्धन करने के लिए जिले के पुलिस कप्तान डॉ.अभिषेक पल्लव ने शिरकत करते हुए प्रतिभावान युवक-युवतियों को आवश्यक टिप्स दिए। वहीं मिनी मैराथन में विजयी युवक-युवतियों को शील्ड मैडल सामान्य ज्ञान पुस्तक देकर सम्मानित किया।
डॉ.अभिषेक पल्लव ने युवक और युवतियों को यातायात के नियमो से भी अवगत कराया व कहा कि जो बच्चे बालिक हो गए है वे तुरंत अपना ड्रायविंग लाइसेंस बनाए 18 वर्ष से कम उम्र के युवा वाहन ना चलाए, हेलमेट का उपयोग करे व तीन सवारी बाइक न चलाएं, घटना-दुर्घटनाओं से अवगत कराते हुए नवयुवकों से कहा कि नसे से दूर रहे और अपने नेक मार्ग पर चले तभी आपको सफलता मिलेगी। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू, एस डीओपी संजय पुंढीर, यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर, आरआई रमेश कुमार चंद्रा के अलावा धमधा थाना प्रभारी सोमेश सिंह बघेल एवं धमधा पुलिस स्टाफ आदि उपस्थित थे।