IPL impact player 2023 : इस साल आईपीएल (IPL) में लागू होने वाले इम्पैक्ट प्लेयर ( impact player) रूल में बड़ा बदलाव किया गया है। यह नियम इस आईपीएल सीजन में सिर्फ इंडियन प्लयेर्स पर ही लागू होगा। यानी विदेशी खिलाड़ी के लिए ये नियम लागु नहीं होगा। IPL इस नियम के लागू होने पर कप्तान 11 नहीं, बल्कि 15 प्लयेर्स की लिस्ट दे सकते हैं। वहीं जो चार एक्स्ट्रा खिलाड़ी कप्तान प्लेइंग 11 के अलावा चुनता है उनमें से किसी एक को प्लेइंग 11 के किसी एक खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकता है।
इन्हें भी पढ़ें : Women IPL 2023 को लेकर टीम इंडिया के कप्तान ने दिया ये बड़ा बयान
इस नियम के तहत पारी के 14 ओवर के खत्म होने से पहले ही कप्तान प्लेइंग इलेवन के एक खिलाड़ी को बाहर कर एक खिलाड़ी उन चार में से ले सकते हैं। 14 ओवर के बाद ये नियम लागू नहीं होगा। लेकिन अगर मैच केवल 10 से कम ओवर का हो जाता है तो फिर ये नियम लागू नहीं हो पाएगा। इसके लिए कम से कम 11 ओवर का खेल होना जरूरी है। इस नियम की खास बात ये है कि जो खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के तहत टीम में आएगा, वो बाकी सभी खिलाड़ियों की तरह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों काम कर सकेगा। पर यह नियम अब आगामी सीजन में सिर्फ इंडियन प्लयेर्स के लिए ही लागू होगा।
IPL impact player 2023 : सिर्फ 7 प्लेयर्स पर ही होगा लागू
आगामी सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर रूल विदेशी खिलाड़ियों पर नहीं लागू होगा। सभी टीमों को यह बताया गया है कि, वह किसी विदेशी खिलाड़ी को किसी भी खिलाड़ी से इस नियम के तहत नहीं रिप्लेस कर सकते। वहीं विदेशी खिलाड़ी को इस नियम के तहत सिर्फ तब ही जगह मिल सकती है जब टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में पहले से सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ी ही खिला रखे हों। वरना यह नियम सिर्फ टीम के अन्य 7 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर ही लागू होगा।