NATIONAL NEWS : इंदौर इंफोलाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित 3 दिवसीय नेशनल एक्सपो (स्टील एंड पावर) का उद्घाटन शुक्रवार को रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में हुआ। उद्घाटन समारोह मुख़्य अतिथि के रूप में जीआर ग्रुप के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल व अश्विन गर्ग, अध्यक्ष, उरला मौजूद रहे। इसके अलावा एक्सपो में राजीव कुमार, निदेशक, एमएसएमई, श्याम माहेश्वरी, अध्यक्ष, रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन ,राज कुमार अग्रवाल, प्रबंध निदेशक, इंदौर इंफोलाइन प्राइवेट लिमिटेड उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में 120 स्टालों में विभिन्न औद्योगिक उत्पादों की लगभग 15000 इकाइयों को प्रदर्शित किया गया. जिनमें से 40 स्टॉल छत्तीसगढ़ के हैं। इस वर्ष प्रदर्शनी का फोकस हरित ऊर्जा और सौर ऊर्जा पर है। प्रदर्शनी को पहले दिन बड़ी संख्या में दर्शकों की संख्या के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। समारोह को संबोधित करते हुए जीआर ग्रुप के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ और रायपुर के उद्योगों से आगे आकर प्रदर्शनी देखने की अपील की। उन्होंने पिछले 20 वर्षों से इस तरह की प्रदर्शनी आयोजित करने में इंदौर इंफोलाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ये कहा ये प्रदर्शनी रायपुर और छत्तीसगढ़ के उद्योगों को नवीनतम तकनीक और स्वचालन के बारे में जानकारी प्राप्त करने में सहायक होगी। इस मौके पर राजीव कुमार, निदेशक, एमएसएमई ने उद्योगों के लिए एमएसएमई द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं और सब्सिडी के बारे में बताया। वही उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग ने कहा कि उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन पिछले 12 वर्षों से प्रदर्शनी का समर्थन कर रहा है। इसने रायपुर छत्तीसगढ़ के उद्योगों को ऑटोमेशन और उत्पादकता बढ़ाने में मदद की है।
इसे भी पढ़े- PM crop insurance : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बीमा की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर तक
उद्घाटन समारोह में रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी ने रायपुर और छत्तीसगढ़ के सभी डीलरों और वितरकों से एक्सपो में आने और देश भर से आने वाले प्रतिभागियों से मिलने की अपील की है। वही RK अग्रवाल – इंदौर इंफोलाइन के प्रबंध निदेशक और आयोजक ने रायपुर और छत्तीसगढ़ क्षेत्र के उद्योगों से अपील की है कि वे अपने वरिष्ठ प्रबंधक, तकनीकी कर्मचारियों, खरीद प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों के साथ यहां प्रदर्शित नवीनतम प्रौद्योगिकी उत्पाद के बारे में जानने के लिए एक्सपो में आएं। उन्होंने कहा कि हम तीन दिनों में लगभग 10,000 से 12,000 लोगों के आने की उम्मीद कर रहे हैं। प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक खुली है और सभी आगंतुकों के लिए प्रवेश निःशुल्क है। इंदौर इंफोलाइन अगले साल 2023 में नागपुर, विजाग, हैदराबाद, मुंबई और इंदौर में भी प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है।