रायपुर : Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए गुजरात में भाजपा की शानदार जीत को लेकर खुशी जाहिर की है. दरअसल, भाजपा ने गुजरात में 52.5% वोट और 157 सीट हासिल की, तो वहीं कांग्रेस 41.4% से घटकर 27.3% प्रतिशत पर आ गई है।
इन्हें भी पढ़ें : BHANUPATAPPUR BY POLL BREAKING : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सावित्री मांडवी ने दर्ज की जीत ! बनाया नया रिकॉर्ड, कांग्रेस में जश्न का माहौल
हिमाचल चुनाव पर बयान
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने हिमाचल में कांग्रेस की जीत पर कहा कि भाजपा में हार का अंतर केवल 1% हुआ है. उन्होंने कहा हिमाचल चुनाव में कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन रहा.
हिमाचल प्रदेश के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर के बाद बाद पासा पलट गया. कांग्रेस बहुमत के जादुई आंकड़े के आगे निकल गई है. चुनाव आयोग के ताजे आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के खाते में 25 सीटें आई हैं.
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव कही ये बात
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भानुप्रतापुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को जीत की बधाई दी. डॉ रमन सिंह ने उपचुनाव में कांग्रेस पर षड्यंत्र पूर्वक चुनाव जीतने का आरोप लगते हुए केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने का दवा किया है.
उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत की हैट्रिक लगाई है, सावित्री मंडावी ने 21171 वोटों से ब्रह्मानंद नेताम को हराया है।