मध्य प्रदेश : Tanmay Borewell Rescue : MP के बैतूल जिले के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे 6 साल के तन्मय का रेस्क्यू ऑपरेशन पिछले 63 घंटे से लगातार जारी है. शुक्रवार सुबह भी NDRF की टीम 10 फीट लंबी सुरंग बनाने में जुट हुई है. 63 घंटे बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू टीम तन्मय तक नहीं पहुंच पाई है. ये उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को 10 फीट लंबे सुरंग को बना लिया जाएगा.
इन्हें भी पढ़ें : Tanmay Borewell Rescue : 400 फीट गहरे बोरवेल में फंसा 6 साल का बच्चा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, प्रशासन में मचा हड़कंप, जोरो शोरो से रेस्क्यू जारी
सुरंग बनाने के रास्ते में कड़ी चट्टान बाधा बन रही है. गुरुवार रात 12 बजे तक 3 फीट गहरी खुदाई की जा चुकी थी. सुबह सात बजे से एक बार फिर NDRF की टीम सुरंग बनाने में जुटी है. जानकारी के अनुसार तन्मय की तरफ से कोई भी रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. तन्मय तक पहुंचने में अभी और भी समय लग सकता है.आपको बता दें की बीते बुधवार को 6 वर्ष का तन्मय बोरवेल में गिरकर 50फीट की गहराई में फंस गया था.
सुरंग बनाने में आ रही ये दिक्कत
मिली जानकारी के मुताबिक सुरंग बनाने में दिक्कत आ रही है. चट्टानों के साथ ही तेजी से पानी का रिसाव हो रहा है. जिसकी वजह से खुदाई रोककर पंप की सहायता से पानी निकाला जा रहा है. वहीं कहा ये जा रहा है की सुरंग के बनने में अभी 3 से 4 घंटे का समय और लग सकता है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जैसे-जैसे समय बीत रहा है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. तन्मय के लिए सभी दुआएं मांग रहे हैं. उधर एनडीआरएफ की टीम तन्मय को बचाने के लिए जी जान से जुटी है. मौके पर डॉक्टर की टीम और एम्बुलेंस भी मौजूद है।