Viral News: ट्रैफिक नियम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं और उनका पालन करना हमारी जिम्मेदारी बनती है। ट्रैफिक पुलिस भी इसिलए मुस्तैद रहते हैं कि लोगों को इस बात का ध्यान दिलाते रहे। और जनता को कोई समस्या न हो। लेकिन आजकल के युवा ट्रैफिक रूल्स को तोड़ देते हैं। तब यह लगता है कि सरकार की यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए चलाई जा रही सभी योजनाएं बिल्कुल असफल हैं।
इन्हें भी पढ़ें : VIRAL NEWS : 7 साल का लड़का कर रहा है डिलीवरी बॉय की नौकरी, वजह जान जीवन की मुश्किलों से लड़ने की हिम्मत मिलेगी
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ट्विट काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पुलिस के कैमरे में कैद हो गया। पुणे सिटी पुलिस ने चालान फोटो सहित उसके पास भेज दिया। युवक ने चालान को अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि वह फोटो में स्मार्ट लग रहा है। इस पर पुणे पुलिस ने युवक को करारा जवाब भी दिया है।
युवक ने Twitter पर की शेयर फोटो
Thank you @PuneCityPolice
I look good. Will pay the chalan though 😁 pic.twitter.com/vTGLq4GKnl
— Melvin Cherian (@CherianMelvin) December 7, 2022
गत 7 दिसंबर को ट्विटर पर मेलविन चेरियन (@CherianMelvin) नाम के एक शख्स ने अपनी फोटो शेयर कर पुणे पुलिस को थैंक्यू कहते हुए लिखा – मैं अच्छा दिखता हूं। मैं ये चालान भर दूंगा। अभीतक इस ट्विट पर कई कमेंट्स आ चुके हैं। इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कई यूजर्स ने लिखा कि हेलमेट लगा लेते तो भी अच्छे दिखते। कई यूजर्स ने उसे हेलमेट पहनने की सलाह दी। एक ने तो कहा कि भाई के आगे चल रहे पीले टीशर्ट वाले बाइक चालक को भी चालान गया होगा। चूकि उस बाइक चालक ने भी हेलमेट नहीं लगाया था। कई यूजर्स ने तो पुलिस के कैमरे की भी तारिफ की। पुणे पुलिस ने युवक पर किस रंग का हेलमेट सूट करेगा वह भी बता दिया है।
पुणे पुलिस का शानदार जवाब
@PuneCityPolice challan paid, and I promise to buy a nice black helmet as you suggested. 😁
Media houses have made me famous though. I got some 5-6 clients since yesterday as the media was gracious enough to address me as a Fitness Entrepreneur. https://t.co/UOYV5nyk3n pic.twitter.com/FyOcHHss4a
— Melvin Cherian (@CherianMelvin) December 8, 2022
‘पुणे सिटी पुलिस’ (@PuneCityPolice) ने शख्स के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा “बिलकुल। काले रंग का हेलमेट इस काले रंग की बढ़िया जैकेट के साथ बहुत अच्छा लगेगा। साथ ही, उन्होंने #WearAHelmet हैशटैग भी यूज किया”। दरअसल, युवक ने जो तस्वीर ट्वीट की है वह तब की है जब वह बीना हेलमेट के बाइक चला रहा था। तभी वह कैमरे कैद हो गया। जिसके बाद पुलिस ने युवक को फोटो के साथ चालान भेजा।