CG NEWS : बालोद। जिले के अंतिम छोर राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम कर्रेझर स्थित राजा राव पठार में आयोजित तीन दिवसीय विराट वीर मेला कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया शिरकत करने पहुँची. इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा आदिवासियों की पारंपरिक नृत्य और बाजे गाजे के साथ मंत्री की भव्य स्वागत किया गया.
इसे भी पढ़े- CG Accident News : बड़ा हादसा, बाइक से जा रहे पति-पत्नी की ब्रिज से गिरने से मौत, बच्ची घायल
जहां मंत्री ने देवस्थल में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ली. मंच को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा की राजाराव पठार मेला मे हमारे सामाजिक जन समाज के दशा और दिशा पर चिंतन करने के अलावा हमारी विलुप्त होती संस्कृति का प्रदर्शन एवं उसके संरक्षण व संवर्धन की दिशा मे भी कार्य करते है. भेंडिया ने शहीद वीर नारायण सिंह एवं आदिवासी समाज के अन्य महापुरुषों के योगदानों का भी उल्लेख किया. कार्यक्रम स्थल में दूरदराज से पहुंचने वाली महिलाओं के ठहरने के लिए महिला भवन की मांग की गई, जिन्हें मंत्री ने मंच से देने घोषणा की।