national news : इंदौर इंफोलाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सांईस कॉलेज मैदान में आयोजित 3 दिवसीय नेशनल एक्सपो स्टील एंड पावर का आज दूसरा दिन था। एक्सपो के दूसरे दिन सांईस कॉलेज मैदान में विजिटरों की काफी भीड़ देखने को मिली। प्रदर्शनी में 120 स्टालों में विभिन्न औद्योगिक उत्पादों की लगभग 15000 इकाइयों को प्रदर्शित किया गया, जिनमें से 40 स्टॉल छत्तीसगढ़ के हैं। इस वर्ष प्रदर्शनी का फोकस हरित ऊर्जा और सौर ऊर्जा पर है। प्रदर्शनी को दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में दर्शकों की संख्या के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
आपको बता दे इस एक्सपो में रूट्स, एडवांस कूलिंग टॉवर, हियोकी, सिम्फनी, मैजियम, यूआरबी बियरिम्स, सी डी हाइड्रोलिक्स, करचर, फाइनविब्स सोलर जैसी कई प्रमुख कंपनियां भाग लिए हुए है। वही 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी इस एक्सपो में शामिल होकर अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे है।
वही इस एक्सपो को उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन पिछले 12 वर्षों से प्रदर्शनी का समर्थन कर रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ के उद्योगों को ऑटोमेशन और उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिल रही है। प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक खुली है और सभी आगंतुकों के लिए प्रवेश निःशुल्क है। गौरतलब है कि इंदौर इंफोलाइन अगले साल 2023 में नागपुर, विजाग, हैदराबाद, मुंबई और इंदौर में भी प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रही है।