RESCUE OPERATION : मध्यप्रदेश। के बैतूल जिले के मंडावी गांव में 55 फीट गहरे बोरवेल में फंसे 8 वर्षीय बच्चे तन्मय साहू को बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि तन्मय की जान नहीं बच सकी. 84 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. बोरवेल से निकालने के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. आठनेर के थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया था कि मांडवी के सुनील साहू का आठ साल का बेटा तन्मय मंगलवार को शाम करीब पांच बजे पुराने बोरवेल में गिर गया था.
इसे भी पड़े- ACCIDENT NEWS : दुर्ग में हुआ भीषण हादसा, फ्लाईओवर से नीचे गिरी बाइक और कार, पति- पत्नी की हुई मौत
सूचना मिलते ही मौके पर एसडीईआरएफ की दमकल टीम और पुलिस टीम पहुंची और बचाव का कार्य प्रारंभ किया गया. तन्मय करीब 50 फीट गहराई पर अटका हुआ था और बात कर रहा था. बोरवेल से करीब 30 फीट की दूरी पर बुलडोजर और पोकलेन मशीन की सहायता से सुरंग बनाने के लिए खोदाई प्रारंभ की गई थी. पोकलेन मशीन से करीब 50 फीट की गहराई तक खुदाई की गई, इसके बाद फंसे हुए बच्चे तक सुरंग बनाने का काम किया गया.
पांच दिन पहले तन्मय करीब 400 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. उसे बाहर निकालने के लिए बोर के समानांतर 44 फीट गहरा गढ्ढा खोदा गया. इसके बाद 12 फीट लंबी सुरंग बना कर उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तन्मय की जान नहीं बच पाई. बताया जा रहा है कि जब बचाव दल उसके पास पहुंचा तो उसकी सांसे चल रही थी. चूंकि अधिक समय तक बिना कुछ खाये-पिये रहने की वजह से तन्मय का स्वास्थय बुरी तरह प्रभावित हो गया था. बोरवेल से बार निकालने के बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.