जगदलपुर। CG NEWS : आज जगदलपुर के नयापारा में सफाई अभियान के तहत गांधी मैदान से लेकर न्यायालय (कोर्ट) तक सुबह 7 से 9 बजे तक सफाई अभियान किया गया। इस सफाई अभियान में शहर के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु छात्रावास में न्यास निवासरत छात्र एवं नयापारा के पार्षद एवं सफाई एंबेस्डर के द्वारा श्रमदान किया गया.
जगदलपुर नगर निगम के द्वारा आगामी दिनों सफाई अभियान को लेकर योजना बनाई जा रही है. जिसके तहत स्वच्छ टेक्नोलॉजी चौलेंज स्पर्धा मैं लोगों से लिए जाएंगे, यूनिक आईडिया स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ टेक्नोलॉजी चौलेंज के रूप में प्रतियोगिता निगम करा रहा है जिसमें लोगों से यूनिक आइडिया का रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की जा रही है नगर निगम को स्वच्छता में अग्रणी बनाने स्वच्छ टेक्नोलॉजी चौलेंज में यूनिक आईडी के साथ लोगों को 13 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है नगर निगम आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने कहा कि स्थानीय तकनीकों प्रोत्साहन को प्रोत्साहन देते हुए नगर निगम जगदलपुर को जागरूकता के लिए स्वच्छ सुंदर बनाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है और शहर को कचरा मुक्त बनाने हेतु आमचो जगदलपुर सुग्घर जगदलपुर बनाने के लिए अग्रसर है इसी के अंतर्गत आज नेहरू छात्रावास में गांधी मैदान पत्रकार भवन न्यायालय परिसर में पूरी टीम के साथ नयापारा की प्रमुख सड़क सभी जगह पर सफाई अभियान स्वेच्छा से चलाई जा रही है.