ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Mobile Blast : मथुरा में मोबाइल पर गेम खेलते समय अचानक मोबाइल फट गया। हादसे में 13 साल का बच्चा झुलस गया। उसके हाथ और मुंह पर चोट आ गई। घायल अवस्था में बच्चे को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
ALSO READ : CG BREAKING : वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत के दौरान बड़ा हादसा, सुरक्षा में लगे जवान की ट्रेन से कटने से मौत
मोबाइल पर गेम खेलते हुआ हादसा
शहर कोतवाली इलाके में स्थित मेवाती मोहल्ले में एक घर से विस्फोट की आवाज आई। आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर मोबाइल फटा था और उस मोबाइल पर गेम खेल रहा बच्चा घायल है। परिजन और मोहल्ले के लोग तत्काल बच्चे को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे।
ALSO READ : CG NEWS : अचानक पिकअप पलटने से 38 घायल, दशगात्र में जा रहे थे ग्रामीण…
चार्जर पर मोबाइल लगा कर खेल रहा था गेम
मेवाती मोहल्ला के रहने वाले मोहम्मद जावेद ने बताया कि उनका 13 वर्षीय बेटा मोहम्मद जुनैद मोबाइल पर गेम खेल रहा था। घर के अंदर गेम खेलते समय अचानक मोबाइल फट गया। मोबाइल फटने के कारण जुनैद बुरी तरह झुलस गया। जुनैद को गंभीर घायल होने पर उसे स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
ALSO READ : CRIME NEWS : कोयला चोरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, करीब 3-4 टन चोरी का कोयला जप्त…
‘बच्चे का करना होगा अल्ट्रासाउंड”
अस्पताल लेकर पहुंचे मोहम्मद जुनैद को डॉक्टरों ने फर्स्ट एड दिया और भर्ती कर लिया। इमरजेंसी डॉक्टर टिकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चे की हालत स्थिर है। उसके इलाज करने से पहले अल्ट्रासाउंड कराया जा रहा है। उसके बाद पता लगेगा कि स्थिति क्या है। जुनैद के हार्ट की तरफ ज्यादा चोट है।
एमआई कंपनी का था मोबाइल
जुनैद के पिता मोहम्मद जावेद ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले एमआई कम्पनी का मोबाइल लिया था। किसी तरह की कोई शिकायत नहीं थी। लेकिन मोबाइल अचानक कैसे फटा समझ नहीं आ रहा है।