5G Smartphone : Samsung हैंडसेट निर्माता कंपनी ने अपने सबसे अर्फोडेबल 5G Smartphone की दाम गिरा दी है. सैमसंग का Samsung Galaxy M13 5G मोबाइल फोन अब कम कीमत में लोगों को मिल जाएगा. इस डिवाइस के दो मॉडल्स आते हैं और कंपनी ने अपने दोनों की कीमतों में 2 हजार रुपये की कटौती कर दी है, हम आप लोगों को सैमसंग गैलेक्सी एम13 5जी स्मार्टफोन की नई और पुरानी दोनों ही कीमतों के बारे में और साथ ही इस डिवाइस की खासियत के बारे में बताएंगे.
इन्हें भी पढ़ें : BIG OFFER : मात्र 749 रुपये में मिल रहा realme का यह 5G Smartphone ! नहीं मिलेगा इससे भारी ऑफर
Samsung Galaxy M13 5G Price in India
याद दिला दें कि इस सैमसंग फोन को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया था, ये कीमत फोन के 4 GB RAM / 64 GB स्टोरेज वेरिएंट का है लेकिन अब कीमत में 2 हजार की कटौती के बाद इस डिवाइस को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
वहीं, इस डिवाइस के 6GB RAM/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन कीमत में 2 हजार की कटौती के बाद अब इस हैंडसेट को 13,999 रुपये में खरीद सकेंगे.
Samsung Galaxy M13 5G Specifications
- डिस्प्ले: 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ इस सैमसंग फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले (6.5 inch HD Plus display) मिलती है जो 400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने अपने इस हैंडसेट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया है.
- प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट (700 chipset) का इस्तेमाल किया गया है.
- कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.
- बैटरी: फोन में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच (5000 mAh) की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.
- कनेक्टिविटी:फोन में वाई-फाई, 5जी (11 5जी बैंड्स) और यूएसबी टाइप-सी (Type-C) पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं.