स्मार्टफोन (iPhone), टैबलेट, लैपटॉप और ईयरबड्स बनाती आ रही है. लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही अपने कदम ऑटोमोबाइल सेक्टर में रखे. अफवाहों की मानें तो Apple एक इलेक्ट्रिकल व्हीकल (Apple Electric Vehicle) तैयार कर रहा है जो बिल्कुल टेस्ला (Tesla) जैसी होगी।
Read more : 5G Smartphone : सैमसंग का Galaxy M13 5G दो हजार रुपये हुआ सस्ता, जानें नई कीमत
खबर है कि कार की कीमत 1 लाख डॉलर के करीब होगी. लेकिन कंपनी कीमत को और कम करने की प्लानिंग में है. वहीं बात करें लॉन्चिंग की तो कंपनी 2026 में कार को मार्केट में पेश कर सकती है।
Apple ने सेल्फ-ड्राइविंग कार को लॉन्च करने के प्लानिंग में
Apple ने सेल्फ-ड्राइविंग कार को लॉन्च( launch) करने के प्लानिंग में काफी देरी कर दी है. इसलिए कंपनी ने लॉन्चिंग को 2026 तक टाल दिया है. कथित तौर पर कंपनी ने करीब 8 साल पहले सेल्फ-ड्राइविंग कार पर काम करना शुरू किया था. खबर की मानें तो कार की कीमत 1 लाख डॉलर (करीब 81 लाख रुपये) होगी. पहले खबर आई थी कि ऐप्पल की कार में स्टीयरिंग व्हील और पेडल्स नहीं होंगे. लेकिन कंपनी का ऐसा कोई प्लान नहीं है।