CG NEWS :बसना। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज महासमुंद जिले के बसना विधानसभा के ग्राम गोपालपुर में अपने हेलिकाफ्टर से 12.30 बजे आम जनता से भेंट मुलाकात के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री का प्रभारी मंत्री और जिले के विधायकों ने स्वागत किया। सीधे हेलीपैड से मुख्यमंत्री सीधे भेंट मुलाकात स्थल पहुंचे। जहां स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की। भेंट मुलाकात के शुरुआत से पहले छत्तीसगढ़ के राज गीत के गान के बाद आम जनता से छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के योजनाओं का लाभ ले रहे किसानो ने मुख्यमंत्री से बातचीत कर योजनाओं जानकारी दी।
इसे भी पढ़े- CG Crime News : चरित्र पर संदेह के चलते प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने की घोषणा–
1. बसना को अनुविभागीय कार्यालय का दर्जा देने की घोषणा।
2. शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर के भवन का उन्नयन।
3. ग्राम मेमरा हाईस्कूल का हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन।
4. ग्राम लाखागढ़ से राजा सवइय्या कला तक सड़क निर्माण की घोषणा।
5. देवगांव जलाशय नहर जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य की घोषणा।
6. पिथौरा नगर पंचायत में गौरव पथ निर्माण की घोषणा।
7. बाघ नदी में एनीकट निर्माण की घोषणा।
8. ग्राम पंचायत भोकलूडीह में नवीन प्राथमिक स्कूल भवन की घोषणा।
9. ग्राम पंचायत के सरपंच को वन अधिकार पत्र के लिए अतिशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश।
10. बसना में बाजार स्थल में चबूतरा शेड का निर्माण की घोषणा।
बसना गोपालपुर में आम जनता से भेंट मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीधे भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए ग्राम पिरदा, विधानसभा-बसना जिला महासमुंद पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने आदिवासी किसान राजेश सिदार के घर भोजन किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपनी प्रदेश व्यापी भेंट-मुलाक़ात के दौरान बसना के ग्राम पिरदा निवासी आदिवासी किसान राजेश सिदार के घर पर जमीन पर बैठकर फुलकांस की थाली में बड़ी ही सादगी के साथ छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन का लिया स्वाद लिया। मुख्यमंत्री को किसान राजेश सिदार के यहाँ कांसे की थाली में लाल भाजी, टमाटर चटनी, हाथ से पिसा मूंग दाल एवं छत्तीसगढ़िया व्यंजन परोसा गया। उन्होंने बड़े चाव से भोजन ग्रहण किया। इस दौरान गृह व ज़िले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह, व उनके साथ राजेश सिदार ने भी भोजन कर सीधे भेंट मुलाकात स्थल पिरदा पहुंच कर जनता से बातचीत की।