CG NEWS : रायगढ़। शहर में पानी की समस्या का कोई तोड़ नही निकल रहा है। कई वार्डो में इन दिनों पानी की समस्य बानी हुई है, शहर के वार्ड नंबर 07 के गंगाराम क्षेत्र की स्तिथि तो काफी हद तक खराब हो चुकी है, पानी की समस्या के कारण ही सोमवार को मोहल्ले वाशियों ने अपने पार्षद के साथ नगर निगम परिसर में अपनी मांग को रखते हुए प्रदर्शन किया। वार्ड वासियों का कहना है कि मोहल्ले में केवल दो ही बोर है जो आये दिन खराब रहता है। निगम द्वारा खराब बोरो को बार-बार कामचलाऊ रुप से बनाय जाता तो है, जिससे बोर कुछ ही दिनों तक तो सही भी चलता है, मगर फिर कुछ दिनों बाद फिर वही समस्या शुरू हो जाता है, जिससे सभी वार्ड वासियो को पानी के कमी संकट से गुजरना पड़ता है।
इसे भी पढ़े- TMKOC क्या पुरानी अंजलि भाभी की होगी वापसी!
क्षेत्र के पार्षद का कहना है कि विगत दिनों में कई बार निगम को पानी की समस्या से अवगत कराया गया है परंतु निगम द्वारा नई बोर लगाने का केवल आश्वासन देकर त्वरित समाधान हेतु पानी के टैंकर भेज दिया जाते है। नगर निगम ने सारी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुई जल्द से जल्द ही एक जांच टीम भेजने के आश्वासन के साथ अमृत मिशन के पाईप लाइन से उस क्षेत्र को लाभ पहुँचने की बात की है।
जानकी काटजू महापौर रायगढ़-