IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए इसी महीने की 23 तारीख को होने वाली नीलामी के लिए कुल 405 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है। IPL की ऑफिशल वेबसाईट पर जारी बयान में मिनी ऑक्शन से संबंधित कई अहम जानकारियां शेयर करते हुए फाइनल लिस्ट भी जारी की गई है। इसके अनुसार शुरुआत में कुल 369 खिलाड़ियों को ही नीलामी के लिए चुना गया था, लेकिन बाद में सभी फ्रेंचाइजियों की मांग के बाद 36 और खिलाड़ियों को शामिल किया गया।
इन्हें भी पढ़ें : Women IPL 2023 को लेकर टीम इंडिया के कप्तान ने दिया ये बड़ा बयान
इससे पहले शुरूआत में कुल 991 प्लेयर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन BCCI की तरफ से छटनी के बाद अब सिर्फ 405 प्लेयर्स की बोली ही लग पाएगी। इनमें 273 इंडियन और 132 विदेशी खिलाड़ी हैं। फाइनल लिस्ट में असोशिएट देशों के सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही शामिल किया गया है। ये चार खिलाड़ी हैं नामीबिया के डेविड वीजे रुबेन ट्रंपलमैन और डेविड वीजे, यूएई के स्पिनर कार्तिक मइअप्पन और नीदरलैंड्स के वॉन मीकेरन।
🚨 NEWS 🚨: TATA IPL 2023 Player Auction list announced. #TATAIPLAuction
Find all the details 🔽https://t.co/fpLNc6XSMH
— IndianPremierLeague (@IPL) December 13, 2022
फाइनल लिस्ट के अनुसार नीलामी में शामिल होने वालों में 119 कैप्ड (अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके) और 282 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। इसके अलावा 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कुल 19 विदेशी प्लेयर्स हैं। वहीं 1.5 करोड़ की कैटेगरी में 11 खिलाड़ियों को जगह मिली है। जबकि 1 करोड़ वाली कैटेगरी में मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे समेत कुल 20 खिलाड़ी मौजूद हैं। गौरतलब है कि नीलामी से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने 100 से अधिक खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया था। इसकी वजह से इस वक्त 30 विदेशी समेत कुल 87 खिलाड़ियों के लिए ही जगह खाली है।