भिलाई। RAIPUR NEWS : इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन एवं ऑल इंडिया टेनिस अस्सो के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा दिनांक 12 से 16 दिसम्बर तक आई टी एफ वर्ल्ड टेनिस मास्टर्स टूर्नामेंट M200 रायपुर का आयोजन यूनियन क्लब एवं छत्तीसगढ़ क्लब में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के टूर्नामेंट डायरेक्टर एवं संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 35+, 40+, 45+50+ आयु समूह में खेली जायगी, इस प्रतियोगिता के संचालन के लिए महाराष्ट्र के मुंबई से व्हाइट बेज रेफरी एंटोन डिसूजा आये है।
मंगलवार को यूनियन क्लब एवं छत्तीसगढ़ क्लब में प्रतियोगिता के सिंगल्स के प्रथम दौर के मैचेस खेले गए, जिसके परिणाम निम्नलिखित है :
35+ सिंगल्स सेमीफाइनल में प्रदेश के हेनरी सेंटियागो ने अखिलेश साहू को 6-1, 6-0 से हराकर फायनल में प्रवेश किया, दूसरे सेमीफाइनल में प्रदेश के ही पूर्व खिलाड़ी अंकित पटेल ने राहुल केडिया को 6-1, 6-2 से हराकर फायनल में प्रवेश किया।
40+ सिंगल्स सेमीफाइनल में अश्विन प्रकाश ने भारत सिंह राजपूत को 6-1, 6-0 से, एवं पराग अत्रे फायनल पहुच गए। 45+ में प्रभात पट्टावी ने विक्रम सिंह सिसोदिया को संघरपूर्ण मैच में 6-3, 6-4 से, थॉमस फिलिप ने दिनेश जैन को 6-0, 6-1 से, तरसिस मेरिल ने सीतेश कुमार को 6-0, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
45+ पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में गोपालकृष्णन ने प्रथम वरीयता प्राप्त संदीप यादव को 7–6(2),6–4 से , अजय स्वामी ने विक्रम कुमार अग्रवाल को 7–6(1),3–6,6–4 से , कोहिनूर गोवर्धन ने कमलराज सिगामणी को 6–2,6–1 से पराजित किया।
मेंस 45+सिंगल्स क्वार्टर फाइनल मेंगोपाल कृष्ण ने फर्स्ट सीड संदीप यादव को 7-6(2), 6-4 से,अजय स्वामी ने विक्रम अग्रवाल को 7-6(1),3-6,6-4 से हराकर सेमि फाइनल में पहुंचे।
50+ पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में दिनेश लौंगानी ने तर्शिश मेरिल को 6–1,6–0 से, फिलिप थॉमस ने असीस मालपानी को 6–2,6–0 से, विजय कुमार ने विजय नथानी को 6–0,6–0 से, अवनीश चंद्रा रस्तोगी ने प्रभात पट्टवी को 6–2,6–3 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
प्रतियोगिता के टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रुपेंद्र सिंह चौहान है, सपोर्ट स्टाफ के रूप में प्रिया मंडावी, निर्णायक के रूप में अर्जुन कुमार ,लुकेश नेताम , चिराग देशमुख अजय नायक,अम्न ध्रुव,दुलेश्वर साहू, रितेश यादव रोहन मंडल कार्य कर रहे है।