स्वामी नारायण संस्थान (BAPS) के प्रमुख स्वामी नारायण स्वरूपदासजी की जन्म शताब्दी पर अहमदाबाद में बुधवार को भव्य कार्यक्रम का आगाज हुआ। इसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
Read more ; Narayanpur Breaking : तीन सूत्रीय मांगों को लेकर रसोइया संघ का फूटा गुस्सा, नेशनल हाईवे पर किया चक्का जाम
डिजाइन करने वाले 6वीं पास स्वरूपदास स्वामी दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर को भी डिजाइन कर चुके हैं। गांधीनगर के अक्षरधाम के डिजाइन में भी इसका प्रमुख योगदान था। वह कहते हैं कि उन्हें कंप्यूटर( computer) का कोई ज्ञान नहीं है। कागज पर पेंसिल से डिजाइन( design) बनाते हैं।
स्वामी नारायण संस्थान के दुनिया में लाखों फॉलोवर्स ( followers)
ये इवेंट जब खत्म हो जाएगा तो इसमें लगी सारी चीजें दान कर दी जाएंगी। जिसकी जमीन है, उसे नापकर लौटा दिया जाएगा। स्वामी नारायण संस्थान के दुनिया में लाखों फॉलोवर्स हैं। इवेंट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड( record) में दर्ज कराया जाएगा। संस्थान का दावा है कि यह दुनिया का ऐसा सबसे बड़ा इवेंट होगा, जिसकी कास्ट जीरो है।