धमधा। BREAKING NEWS : थाना क्षेत्र के दुर्ग बेमेतरा स्टेट हाईवे मुख्य मार्ग पर बैक ऑफ इंडिया से पेंड्री निवासी फत्ते साहु 3 लाख रुपए निकाल कर मोटर साइकिल के डिक्की पर रख कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा अपने माँ को देखने गया हुआ था, वहीँ अज्ञात व्यक्ति द्वारा डिक्की में रखे तीन लाख रुपए पार कर दिए गए। जिसकी सुचना पर धमधा पुलिस घटना स्थल पहुच कर तफ्तीश आरम्भ कर दी है।
पीड़ित
गौरतलब है कि धमधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तीस बिस्तर अस्पताल के रूप में अभी संचालित हो रहा है, सैकड़ो मरीज एवं उनके परिजनों का अस्पताल में आना- जाना लगा रहता है, वहां पर लगे सीसीटीवी बन्द है, घटना दुर्घटना के आलावा आने जाने वाले लोगों का कोई अता पता नहीं है। वहीँ अभी कुछ दिन पहले धमधा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा लगातार बैठक लेकर शहर के अन्दर सीसीटीवी लगाने के लिए व्यापारियों की बैठक थाना परिसर,नगर पंचायत कार्यालय से लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया था, वहीँ सीसीटीवी लगाने अपने तरफ से एक हजार सहयोग भी दिया गया था, लेकिन क्या हुआ सुरक्षा व्यवस्था का ? यहां बीते दो माह पहले ही बैक के सामने तीन लाख रुपए की उठाई गिरी हुई थी, अभी तक अज्ञात आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। वहीँ धमधा पुलिस विभिन्न जगह के सीसीटीवी के माध्यम से अज्ञात आरोपी तक पहुचने का प्रयास कर रही है। धमधा पुलिस के लिए यह उठाई गिरी बडी चुनौती बना हुआ है, अब देखना होगा की पुलिस की यह जांच कारगर साबित होगी या फिर दाए बाए हाथ मारकर खाली हाथ ही लौटेगी, यह तो जांच बिन्दु पर निर्भर है।