CG NEWS : रायपुर। आज CM खल्लारी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम-बगारपाली और ग्राम एम.के. बाहरा में आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। बागबाहरा में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलो से करेंगे मुलाकात।
गौरव दिवस के लिए मुख्यमंत्री ने कहा- छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है लेकिन जिनसे हमें ये मिलता है वो मजदूर अभी भी कर्ज में डूबे हुए है। छत्तीसगढ़ के लोग भोले-भाले है इनको लाभ मिलना चाहिए लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगो को पिछले बहुत सालो में कुछ भी नही मिला हमारी सरकार के 2018 में आने के बाद किसानों को सभी योजना का लाभ मिला सभी के आर्थिक स्थिति में लाभ हुआ और गोधन न्याय योजना से आमदनी बढ़ी और पशुपालन के तरफ लोगो का रुझान बढ़ा रहा है.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में आप देखेंगे कि पहले उल्टी दस्त से लोगो की मौत होती है पर अब स्लम स्वास्थ्य योजना और भी ऐसी स्वास्थ्य योजना हमने लाई जिससे लोगो की स्थिति बहुत ठीक हुई है। शिक्षा के विषय में पहले स्कूल बंद कर दिया था भारतीय जनता पार्टी ने लेकिन हमने यूनिवर्सिटी और स्कूल खोला 15 साल में इन्होंने जितना मेडिकल कॉलेज नहीं खोला उतना हमने 4 साल में खोल दिया है.
राहुल गांधी आज पद यात्रा कर रहे है हम अपनी संस्कृति और भाषा से पहचान बनाए हुए है हर जगह, हमने जो आदिवासी समारोह करवाया उससे पूरे देश-विदेश में हमारी संस्कृति बाहर गई है ।
12 दिन हो गए है आरक्षण को लेकर, लेकिन भाजपा विरोधी बनी हुई है, जो राज्यपाल कहे की तुरंत साइन करूंगी लेकिन भारतीय जनता पार्टी के दबाव के वजह से वो किंतु-परंतु कर रहे है। तो आरक्षण सबके लिए है. सबके अलग-अलग मुंह है कोई बोलता है 70 दिन में नही आया और कोई बोलता है इतनी जल्दबाजी किस बात की थी सब दोगले है। विधानसभा में ACT पारित किया गया है तो राज्यपाल की तरफ से लेट नही होना चाहिए। जब तक वो हस्ताक्षर नहीं करेंगे हम काम कैसे करेंगे मज़ाक बना कर दिए है।
इसे भी पढ़े- Accident Breaking : पार्टी से लौट रही बस पलटी, हादसे में 17 लोगों की मौत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान-
. भाजपा के लोग आरक्षण विरोधी हैं.
. ये लोग चाहते ही नहीं कि आरक्षण मिले.
. राज्यपाल तो भोली महिला हैं, आदिवासी हैं, निश्छल हैं.
. उन्होंने कहा था कि जैसे ही विधेयक आएगा हस्ताक्षर कर देंगी.
. अब तक उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किया है.
. स्पष्ट है कि भाजपा के लोग उन पर दबाव बनाए हुए हैं.
. इसलिए अब वे आरक्षण विधेयक पर किंतु-परंतु कर रही हैं.
. उन्हें तत्काल आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर करना चाहिए.
. आरक्षण किसी एक वर्ग के लिए नहीं सभी वर्गों के लिए होता है.
. प्रदेश के लोगों को आरक्षण का लाभ मिलना ही चाहिए.
. भाजपा ने प्रदेश की जनता के साथ मजाक बनाकर रख दिया है