CG NEWS : दुर्ग। कल देर रात हाईवे पेट्रोलिंग की सूझबूझ से एक ट्रक चालक की जान बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। पेट्रोलिंग टीम ने सड़क पर लहराते चल रहे ट्रक का पीछा कर उसे रुकवाया। चेक करने पर पाया गया कि ट्रक चालक को पैरालिसिस अटैक आया है। टीम ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया। इस तरह न सिर्फ ट्रक चालक की जान बची, बल्कि एक बड़ी सड़क दुर्घटना होने से भी बच गई।
जानकारी के मुताबिक एएसआई राजेश पांडेय हाईवे में बीती रात पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। देर रात 12 बजे के करीब उन्होंने पाया कि रायपुर से दुर्ग एनएच में नेहरू नगर चौक से पहले एक ट्रक CG 07 MB 1975 काफी लहराते हुए आ रहा है। राजेश ने सोचा कि चालक शराब के नशे में होगा, कहीं कोई बड़ी सड़क दुर्घटना न हो जाए उन्होंने तुरंत पेट्रोलिंग चालक सूर्या को ट्रक का पीछा करने के लिए कहा। सूर्या ने तेजी से ट्रक का पीछा किया और पेट्रोलिंग वाहन को ट्रक के सामने लगा कर रुकवाया।
जैसे ही ट्रक रुका राजेश पाण्डेय पेट्रोलिंग वाहन से उतर कर ड्राइवर के पास पहुंचे। उन्होंने पाया कि ट्रक के चालक को पैरालिसिस अटैक आया है। वह ड्राइवर केबिन में ही स्टेरिंग के ऊपर गिरा है। अटैक आने की वजह से वह ट्रक को नियंत्रण नहीं कर पा रहा था। एएसआई ने तुरंत ट्रक चालक को नीचे उतारकर अपने वाहन से सुपेला अस्पताल पहुंचाया। वहां उसका इलाज चल रहा है।