CG NEWS : गरियाबन्द। के स्कूलो में पानी को व्यवस्था के दावों की कलई इस तस्वीर ने खोल दिया है। देवभोग तहसील के खम्हारगुड़ा प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मध्यान्ह भोजन खाने के बाद अपना जूठा बर्तन धोने स्कूल के पास मौजूद गहरे तालाब में आना पड़ता है। यह नंन्हे बच्चों के लिए बहुत ही खतरा है. नंन्हे बच्चें स्वच्छ पानी पिने ने के लिए तरते है.
इसे भी पढ़े- Chhattisgarh News: शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, इस दिन बंद रहेगी शराब दुकानें
थाली लेकर नंन्हे बच्चे पानी मे उतर कर कैसे खतरा मोल रहे हैं, इस बात से विभाग अनजान है। और शिक्षक बहुत ही लापरवाह। आपको बतादें कि स्कूलो में शत प्रतिशत पानी की व्यवस्था के लिए विभिन्न योजना चला कर करोड़ो फूंका गया है, बावजूद इसके जान जोखिम में डालना सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है। मीडिया के अवगत कराने के बाद अब विभाग मामला सज्ञान में लेने की बात कह रहा है ।
देवनाथ बघेल, बीईओ देवभोग-