बांदा: Crime News : UP के बांदा में दो युवक को अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर विडियो शेयर करना महंगा पड़ गया. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस के हाथ लग गया. पुलिस की दो टीमें दोनों युवक की तलाश में जुट गई हैं.
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME NEWS : जादू-टोना के शक में महिला की निर्मम हत्या, टांगी से वार कर आरोपी ने उतारा मौत के घाट, अब गिरफ्तार
वायरल हो रहा यह वीडियो शहर कोतवाली इलाके का बताया जा रहा है. दो युवकों ने रेल पटरी के किनारे जाकर अलग-अलग तमंचे के साथ रील बनाई थी. इसके बाद अपना खौफ फ़ैलाने के लिए उन वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. लोगों ने सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने की बात बताकर बांदा पुलिस को टैग कर कार्रवाई करने की मांग शुरू कर दी.
मामले में बांदा के ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने कहा, “तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. युवकों को पकड़ने के लिए सर्विलांस और थाना कोतवाली की टीम लगा दी गई हैं. पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.”