कोरबा : Suicide : जिले के ग्राम नवापारा में 10वीं में पढ़ने वाले छात्र ने ब्रेन ट्यूमर से तंग आकर खुदखुशी कर ली। पिछले 2 सालों से छात्र का इलाज बिलासपुर CIMS में चल रहा था। उसके माता-पिता ने इलाज के लिए अपने खेत को भी गिरवी रख दिया था। यह मामला करतला थाना क्षेत्र का है। शव का पोस्टमॉर्टम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें : SUICIDE NEWS : कोचिंग के तीन छात्रों ने की खुदकुशी, इलाके में फैली सनसनी, पढ़ाई के दबाव में बंक कर रहे थे क्लास
जानकारी केअनुसार, नवापारा गांव में किसान मान सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके बड़े बेटे का नाम सुनील पटेल (19 वर्ष) और छोटे बेटे का नाम सुरेश पटेल (17 वर्ष) है। सुरेश को 2 साल पहले ब्रेन ट्यूमर होने का पता चला। इसके बाद परिवार लगातार उसका इलाज करवा रहा था। इलाज के लिए खेत को भी गिरवी रखना पड़ा। लेकिन फिर भी वो पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो पाया। इस बीमारी के कारण सुरेश अवसाद में चला गया। एक साल पहले उसका ऑपरेशन भी कराया गया था। रेडियोथेरेपी भी चली, लेकिन उसकी बीमारी जस की तस थी, जिससे वो बहुत परेशान और दुःखी था।