भारत ने आज अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का रात में परीक्षण किया।
REad more : Indian Railway : 4 घंटे का सफर कम देगी : दिल्ली- सहारनपुर- देहरादून एक्सप्रेसवे ।
रक्षा सूत्रों की तरफ से कहा गया है कि भारत ने आज सफलतापूर्वक अग्नि-5 परमाणु-सक्षम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का नाइट ट्रायल ( trial)किया, जो 5,000 किलोमीटर( kilometer) से अधिक के लक्ष्यों को भेद सकती है।
मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद चीन जरूर सकते में
इस परीक्षण को नई तकनीकों और उपकरणों के साथ किया गया था. ये मिसाइल पहले से हल्की है. इसके साथ ही ये भी जानकारी( information) दी गई है कि इस परीक्षण ने जरूरत पड़ने पर अग्नि-5 मिसाइल की रेंज बढ़ाने की क्षमता साबित की है. भारत के इस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद चीन जरूर सकते में आ गया होगा।