बिलासपुर : CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हिस्ट्रीशीटर व कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की बुधवार को अज्ञात बदमाशों से दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं इस गोलीकांड के वारदात को अंजाम देने के बाद भागे आरोपियों की कार गुरुवार को लावारिस स्तिथि में मिली है। गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने कार जब्त कर ली है। पुलिस कार नंबर के आधार पर उसके मालिक की तलाश कर रही है। इस खौफनाक घटना के आरोपियों की दूसरी कार स्विफ्ट की तलाश जारी है। वहीं पुलिस हर एंगल से इस हत्याकांड की जांच कर रही है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME NEWS : युवक का सिर कुचल कर निर्मम हत्या, मचा हड़कंप, आरोपी किंग ने पुलिस को दी खुली चुनौती, बोला – 18 दिसंबर को एक और मर्डर…
इस दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से सकरी सहित आसपास के क्षेत्रो में भय का माहौल बना हुआ है। एक कार छोड़कर भागने से ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी तीन से चार की संख्या में रहे होंगे जो कि भरनी के पास एक कार छोड़कर दूसरी कार में एक साथ रवाना हुए है। पुलिस आसपास के इलाके के CCTV फुटेज खंगालने में लगी हुई है।
वहीं इस कांग्रेस नेता गोलीकांड मामले में SSP ने स्पेशल टीम गठित की है। शहर एडिशनल एसपी के नेतृत्व में 22 सदस्यीय टीम की गठित की गई है। इनमें एक ASP दीपमाला कश्यप, सिविल लाइन CSP संदीप पटेल, 3 निरीक्षक, 7 उप-निरीक्षक, 1 एएसआई, 2 प्रधान आरक्षक समेत ACCU के 7 आरक्षकों को टीम में शामिल किया गया है। इस गोली कांड में 24 घंटे बाद भी पुलिस को बड़ा सुराग नहीं मिला है। गोलीकांड के सभी आरोपी फरार है।