CG NEWS : बेमेतरा। ग्राम मटका से प्रारंभ होकर अनेको ग्राम होते हुए बाईपास रोड, कवर्धा रोड स्थित ग्राम बैजी तक निर्माणधीन है। इसमें ग्राम मटका, चोरभट्टी, पिपरभाठा, भोइनभाठा, मोहतरा, ढोलिया, चारभाठा, बैजी, लोलेसरा, मुड़पार के ग्रामीणों की भूमि को अधिग्रहण किया गया है। इसमें पिपरभठ्ठा के ग्रामीणों की जमीन को लोक निर्माण विभाग द्वारा नाप किसानों के सामने किया गया था।
किन्तु 10 से 15 दिनों पहले लोक निर्माण विभाग के द्वारा ग्रामीणों से हस्ताक्षर कर उन्हें किस बाबत हस्ताक्षर कराया गया. उनकी जानकारी किसानों को नही दी गई। इसमें पिपरभठा के किसानों की जमीन 65 डिसमिल में से 45 डिसमिल जमीन को बाईपास रोड के लिए लिया गया है। उसमें पिपरभठा के किसानों को मुआवजा राशि कम देने की शिकायत लेकर आज जनचौपाल में 5 वी बार आवेदन देकर, दूसरे ग्राम के भूमि के मुआवजे के बराबर देने की मांग पिपरभठ्ठा के किसानों ने की है।
डॉ.अनिल कुमार बाजपेयी, अपर कलेक्टर बेमेतरा-