POSTED BY – NEERAJ GUPTA
महासमुन्द। CG NEWS : जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर छात्राओं को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया। वहीँ बाथरूम तक जाने से भी मन किया गया था। जिससे पालकों में भारी आक्रोश देखने को मिला, जिसपर आक्रोशित पालकों ने स्कूल में ताला बंदी कर दिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गोपालपुर के प्राचार्य ने यह स्वीकार किया है कि यह सब शिक्षा विभाग के कहने पर कहा गया। वहीँ ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जिला शिक्षा आधिकारी स्कूल पहुंच कर जवाब नहीं देंगे तब तक स्कूल बंद रहेगी।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महासमुंद जिले में 4 दिन के भेंट मुलाकात दौरे पर हैं 13 तारीख को बसना विकासखंड के गोपालपुर में मुख्यमंत्री आम जनता से भेंट-मुलाकात करने पहुंचे थे जहां गोपालपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराना चाह रहे थे छात्राओं की मनसा का भनक जिला शिक्षा अधिकारी को लग गया था। भूपेश बघेल के कार्यक्रम से पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी गोपालपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पहुंचे और छात्रों को कहा कि कोई भी छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम तक स्कूल से बाहर नहीं निकलेगा। ऐसे हीदायत देखकर बच्चों को स्कूल के कैंपस में ही बंद कर दिया गया। छात्राओं का कहना है कि स्कूल के शिक्षकों ने उन्हें शौचालय तक जाने का अनुमति नहीं दिया था।
also read : CRIME NEWS : रक्षक बने भक्षक : कोयला चोरी में लिप्त डिप्टी रेंजर समेत 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी पालकों को हुई और पालक आनन-फानन में स्कूल प्रांगण में ही मुख्यमंत्री को मिलने आना होगा के नारे लगाते हुए स्कूल में तालाबंदी कर दी है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के बहाने आम जनता की तकलीफों से रूबरू होकर, उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की आंख में धूल झोंकने वाला काम कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी और महासमुंद जिला प्रशासन यह नहीं चाहता है कि कमियां उजागर हो और उनकी पोल खुल जाए। बहरहाल देखना यह है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इस मामले में कितना संज्ञान लेते हैं और गोपालपुर के छात्र-छात्राओं को न्याय देते हैं या नहीं।