आप गूगल सर्च पर कुछ ना कुछ हमेशा सर्च करते ही रहते हैं. ये आपको जरूरी जानकारियां( information) पहुंचाने का काम करता है और आपको इसमें कुछ सेकेण्ड( second) का ही समय लगता है। हालांकि लोगों ने अब इसे पुरानी तकनीक कहना शुरू कर दिया है।
REad more : Rahul Gandhi: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल ने जताई नाराजगी
ChatGPT का मतलब जेनरेटिव प्री ट्रेन सॉफ्टवेयर जो कि AI सोफ्टवेयर है और लोगों के सवालों के जवाब देता है. आपको लग रहा होगा इसमें नया क्या है तो बता दें कि ये सॉफ्टवेयर( software) किसी इंसान की तरह सोच-समझकर आपके सवालों के जवाब देता है और आपको ऐसा लगेगा ही नहीं कि आपको एक मशीनी जवाब मिल रहा है. ये जवाब ठीक वैसा ही होगा जैसा कोई इंसान देता है।
सॉफ्टवेयर कुछ नौकरियों के लिए खतरा साबित
आपको बता दें कि ये सॉफ्टवेयर कुछ नौकरियों के लिए खतरा साबित हो सकता है. दरअसल ये सॉफ्टवेयर( software) इंसान की भाषा समझता है और इंसान की तरह जवाब देता है.