CRIME NEWS : बस्तर। पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। आनलाईन धोखधड़ी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये, बस्तर पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत् ठगी करने वाले फरार आरोपियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
इसे भी पढ़े- DA Hike : लाखों कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में हुई 9 फीसदी बढ़ोतरी, एरियर भी मिलेगा
प्रार्थी विकाश सिंह नाग को आरोपी के द्वारा मोबइल नंबर 9748480384 व 7873017828 मे मैसेज व फोन क योनो एसबीआई से बोल रहा हूँ कहकर ओटीपी नंबर मागंकर प्रार्थी के एसबीआई बैंक खाता से कुल 49,996/रूपये ट्रांसफर करवाकर, आनलाईन धोखाधड़ी किया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाईल/खाता धारक के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में धोखाधडी का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया था। अनुसंधान के दौरान मोबाईल नंबर व बैंक खातो के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही के उपस्थिति की जानकारी जिला रांची झारखंड में मिलने पर टीम झारखंड रवाना किया गया था। जहॉ पर उक्त टीम के द्वारा संदेह के आधार पर, आरोपीगण मिले जिनस पुछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किये है। आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यालयाल रॉची से ट्रांजिस्ट रिमांड प्राप्त कर, आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर रवाना किया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल-