. कोल माइंस से बिना एंट्री वाहनों के जरिए कोयले चोरी का भांडाफोड, कोयला चोरी में संलिप्त आरोपियों पर पूंजीपथरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
. कोयला चोरी में लिप्त डिप्टी रेंजर समेत सिक्योरिटी एजेंसी का सुपरवाइजर, गार्ड समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
CRIME NEWS : रायगढ़। पूंजीपथरा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता आयी है पूंजीपथरा पुलिस द्वारा थाना तमनार अंतर्गत अंबुजा सीमेंट लिमिटेड गारे पलमा कोल माइन्स से बिना एंट्री कोयला लोड़ वाहनों को बाहर निकालकर कोयले को अवैध रूप से बिक्री करने के खेल में संलिप्त 6 आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें डिप्टी रेंजर भी शामिल है। आरोपियों से पुलिस ने 2 ट्रेलर वाहन जिसमें 8 लाख रूपये का कोयला जप्ती किया है, साथ ही साथ आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा दिया गया है.
इसे भी पढ़े- CRIME NEWS : पुलिस को मिली सफलता, चंद घंटे के अन्दर सुलझाया अंधे कत्ल की गुत्थी
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीतेदिनों तमनार अंतर्गत अंबुजा सीमेंट लिमिटेड गारे पलमा ५/8 कोल माइंस के सुरक्षा अधिकारी अभय मिश्रा ने थाना पूंजीपथरा सूचना देते हुए बताया कि कोल माइंस की सुरक्षा में लगी सिक्योरिटी गार्ड कंपनी एसआईएस के कर्मचारी बिना एंट्री कोयला लोड़ वाहनों को माइंस से निकालकर कोयला बेचा रहा है। बीते दिनों कोल माइंस से ट्रेलर क्रमांक- OD 15 S 3252 एवं OD 23 L 3899 से निकला कोयला पूंजीपथरा क्षेत्र के तमनार चौक पर खड़े होने की जानकारी मिली थी। इस संबंध में कोल माइंस के सुरक्षा अधिकारी के आवेदन पर थाना पूंजीपथरा में दोनों वाहन के चालक व सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस के दो कर्मचारियों पर चोरी का अपराध दर्ज कर किया गया।