डेस्क। DA Hike : हरियाणा सरकार (Government of Haryana) ने कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 9 और 15 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसे एक जुलाई 2022 से लागू किया गया है. ऐसे में 6 महीने का एरियर भी मिलेगा. हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने 5वें और छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों-पेंशनरों को तोहफा दिया है. हरियाणा सरकार ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन ले रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
ALSO READ : BIG NEWS : जहरीली शराब से अब तक 39 लोगों की मौत, 150 गिरफ्तार, CM बोले – जो पियेगा वो मरेगा
अभी तक कर्मचारियों को 203 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था, जो बढ़कर 212 प्रतिशत हो गया है. पहली जुलाई 2022 से पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा. वही पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनर्स की महंगाई राहत में भी इजाफा किया गया है. इसी के साथ 5वें वेतन आयोग के कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 15 फीसदी का इजाफा किया गया है, जिसके बाद डीए 381 फीसदी से बढकर 396 फीसदी हो गया है।