IND vs BAN 1st Test: इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने पहली पारी में 44 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं. वह पहली पारी में टीम इंडिया से अभी भी 271 रन से पीछे है और उसके सिर्फ 2 ही विकेट बचे हैं.इंडिया के तेज गेंदबाज सिराज ने 3 और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप ने 4 विकेट झटके. वहीं उमेश यादव ने एक विकेट लिया है. भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम सेशन में 6 विकेट झटके.
READ MORE : IND vs BAN: शतक से चुके पुजारा, श्रेयस अय्यर ने खेली अर्धशतकीय पारी, मजबूत स्थिति में भारत
इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाकर आउट हुई. आर अश्विन ने 58 और कुलदीप ने 40 रन बनाकर स्कोर को 400 रन के करीब पहुंचाया.
कुलदीप-सिराज की घातक गेंदबाजी
चटोग्राम टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश ने खेल के दूसरे दिन अपने 8 विकेट सिर्फ 133 रन पर गिरा दिए. बांग्लादेश के बल्लेबाजों को पहले सिराज की तेज गेंदबाज़ी समझ नहीं आई और उसके बाद कुलदीप यादव की फिरकी के आगे तो उन्होंने सरेंडर कर दिया. कुलदीप ने 10 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके वहीं सिराज ने भी 3 सफलताएं हासिल की.
नहीं चले बांग्लादेशी बल्लेबाज
बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक पाया. मुश्फिकुर रहीम ने 28 और लिट्टन दास ने 24 रनों की पारी खेली. जाकिर हसन ने 20 रनों की पारी खेली.
भारत ने बनाए 404
इससे पहले टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 404 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा ने 90 और श्रेयस अय्यर ने 86 रनों की पारी खेली. अश्विन ने 58 रन बनाए. विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 46 रनों की पारी खेली. वहीं कुलदीप यादव ने 40 रन बनाए. अश्विन और कुलदीप यादव की बेहतरीन साझेदारी ने टीम इंडिया को 400 के पार पहुंचाया.