रायपुर। RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ में भेट मुलाकात में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेश को करोड़ों की सौगात दे रहे है, करोड़ों की घोषणा लगातार हर जिले में करते विकास की गति तेज कर दी है, गांवो को जोड़ने वाली सड़के जर्जर अवस्था से दुरुस्त हो रही है। प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रदेश के बच्चो को राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित करा रही है।
इसी विकास क्रम में उत्तर विधानसभा में लगभग सभी वार्डो में डामरीकरण कार्य पूर्ण हो रहे है, आनंद नगर, जल विहार कॉलोनी,पंचशील नगर, पुराना पंचशील नगर,देवेंद्र नगर में लोक निर्माण द्वारा क्षेत्र विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा करोड़ो रु सजगता से स्वीकृत कराकर क्षेत्रवासियों को सुगम आवागमन की सुविधा दी है विगत दिनों झंडा चौक पंडरी में जुनेजा एवम पार्षद पुरषोत्तम बेहरा ने विधिवत पूजन कर सीसी रोड सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया यह सड़क झंडा चौक पंडरी से अली आटा चक्की तक 250मीटर की रेंज में बनेगी जिसकी लागत 5.50लाख होगी साथ ही जुनेजा ने क्षेत्रवासियों से भेट मुलाकात की जिसमे पानी की समस्या गिनाई जिसको संज्ञान में निगम अधिकारियों को निर्देशित किया एवं जल की उचित व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा क्षेत्र वासियों ने जुनेजा का सड़क निर्माण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जनता को सेवा ही मेरा प्रथम कर्तव्य है मेरे बड़े भाई की आज जयंती है मैं उनके विकासपथ को आदर्श मानकर आपने लिए सदैव खड़ा रहूंगा और आगे किसी भी विकास कार्य पर मेरी पूर्ण सहमति होगी इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद पुरषोत्तम बेहरा, एल्डर मैन देव दीवान कुर्रे, दीपा बग्घा, सेवक महानंद, सनासा परवीन, गजा यादव, देवानंद महिलांगे, निगम अधिकारिगण सहित क्षेत्रवासी थे।