नई दिल्ली: Shraddha murder case : श्रद्धा मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस केस में पुलिस को श्रद्धा की हत्या के मामले में कुछ अहम् सबूत मिले हैं। महरौली के जंगलों से मिली हड्डियां श्रद्धा के पिता के DNA से सैंपल मैच हुआ है। जिससे इस बात का खुलासा हुआ है कि वो हड्डियां श्रद्धा की ही थीं।
इन्हें भी पढ़ें : Shraddha Murder Case : कातिल आफताब का नया खुलासा, बताया- कैसे और कहां से आया श्रद्धा के शव को ठिकाने लगाने का आइडिया
Shraddha murder case : DNA सैंपल से हुआ खुलासा
मई में श्रद्धा के प्रेमी आफताब पूनावाला को उसके हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने महरौली के जंगलों से कुछ हड्डियां मिली। एक मानव जबड़ा भी बरामद था। पुलिस ने इसे DNA सैंपल के लिए लैब भेजा जिसका मिलान श्रद्धा के पिता के DNA से हुआ है।
Shraddha murder case : 18 मई को हुई थी श्रद्धा की हत्या
अभीतक मिले सबूतों की लिस्ट में पुलिस के पास उसके “कबूलनामे” के अलावा कथित रूप से आफताब द्वारा हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए कुछ चाकू हैं। आरोपी आफताब पर 18 मई को श्रद्धा की हत्या का आरोप है। महाराष्ट्र के वसई की रहने वाली वालकर की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने इस साल मई में दिल्ली में कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। आफताब ने कथित तौर पर श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे, और शव के टुकड़ों को दिल्ली शहर के अलग-अलग हिस्सों में ठिकाने लगाने से पहले तीन हफ्ते तक दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर फ्रिज में रखा था।
Shraddha murder case : मोबाइल की लोकेशन से आफताब तक पहुंची पुलिस
श्रद्धा की हत्या के बाद आरोपी आफताब उसी फ्लैट में रहता था। पुलिस और लोगों को चकमा देने के लिए आफताब श्रद्धा का सोशल मीडिया अकाउंट्स भी चलता रहा। लेकिन पुलिस ने श्रद्धा के मोबाइल की लोकेशन और बैंक अकाउंट डिटेल के सहारे आफताब तक पहुंच गई। पुलिस ने उसे 12 नवंबर को गिरफ्तार किया है।