Contents
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘युवा क्रांति बुनियादी’ कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के जैन भवन में किया गया। इस प्रशिक्षण कार्य के प्रथम दिन युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष का प्रशिक्षण शिविर रखा गया।विशेष रूप शामिल होने गये युवा कांग्रेसी एवं जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने बतलायाइसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रथम सत्र में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे उपस्थित थे। इस आयोजन में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव एवं 2024 के लोकसभा चुनाव के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण में सोशल मीडिया के बारे में जानकारी, बूथ मैनेजमेंट की जानकारी, सरकार की योजनाओं और कांग्रेस के इतिहास और कार्यों से लेकर संधर्ष की जानकारी दी गई। इसके साथ ही पार्टी के उद्देश्यों और अनुशासन भी बताए गए।मंत्री चौबे ने युवाओं में भरा जोशवरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे ने राज्य सरकार की युवाओं को लेकर योजनाओं की जानकारी दी एवं मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि आज तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम युवा कांग्रेस ने रखा है। इसके लिए मैं आप सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और मैं भी यूथ कांग्रेस का जिला अध्यक्ष रह चुका हूं एवं यूथ कांग्रेस में कार्य करने का और अपनी राजनीति के शुरुआत में यूथ कांग्रेस ने ही राजनीति का पाठ पढ़ाया। आज छत्तीसगढ़ में कैबिनेट मंत्री तक का सफर यूथ कांग्रेस से ही प्रारंभ हुआ था। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार युवाओं को रोजगार देने का कार्य कर रही है। चाहे वह शिक्षकों की भर्ती हो या युवाओं को राजीव मितान क्लब जैसी योजनाओं से जोड़ना। ऐसे कार्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने किया।कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने दी बूथ मैनेजमेंट की जानकारीअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने बूथ मैनेजमेंट को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमें बूथ को मजबूत करना है तभी कोई भी चुनाव जीता जा सकता है। बूथ मैनेजमेंट करने के लिए निरंतर बूथ की बैठक के लेना एवं उन बैठकों में संवाद करना, बूथ लेवल में कार्यकर्ताओं को नियुक्त करना, साथी निरंतर वोटर लिस्ट को देखकर चुनाव की तैयारी करना, लोगों का नाम जुड़वाना ऐसे कार्य करने से कोई भी चुनाव जीता जा सकता है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा आज से छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है। इस प्रशिक्षण शिविर का नाम युवा क्रांति बुनियादी रखा गया है। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सत्रों का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर, कांग्रेस के इतिहास, के बारे में मोदी सरकार की विफलताओं के बारे में, सोशल मीडिया के बारे में, मीडिया के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा आज सत्र के पहले दिन हमारे बहुत से प्रदेश एवं राष्ट्र के नेताओं ने लोगों को प्रशिक्षण दिया ऐसे ही आने वाले 3 दिनों तक प्रशिक्षण शिविर चलता रहेगा।