शांत-सुखी रखने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन बावजूद इसके हम हमेशा किसी न किसी कारण से परेशान रहते हैं. इसका कारण घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा ( negative energy) सकती है. घर में नकारात्मक उर्जा होने से परिवार में आपसी झगड़े होते रहते हैं और सदस्यों की सेहत खराब रहती है।
Read more : Vastu Tips : आटा गूंथते समय न करें ये गलतियां, पूरे परिवार पर पड़ती हैं भारी
मॉडर्न जमाने में फटे हुए कपड़े पहनने का प्रचलन है. स्टाइल में लोग ये भूल जाते हैं कि ऐसे कपड़े वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं माने जाते. ऐसे कपड़े पहनने से घर की सुख-शांति में खलल पड़ता है। भारत की संस्कृति में भी ऐसे कपड़े पहनने की मनाही होती है. वास्तु के अनुसार फटे कपड़े पहनने से जीवन में निगेटिव एनर्जी बढ़ती है।
घर में नकारात्मक ऊर्जा( negative) बढ़ती है
लड़ाई-झगड़ा होने से घर की शांति भंग होती है और सुख-समृद्धि का विनाश होता है. घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. वेदों में भी कहा गया है कि घर में आपसी मतभेद होने से घर की तरक्की में अवरोध आता है।