CG NEWS : रायगढ़। यातायात पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को यातायात नियम और रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान की शुरूआत की। यातायात पुलिस के जवान बड़े रामपुर स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल जाकर बच्चों को बताया गया सभी लोगों को ट्रैफिक नियम की जानकारी होना जरूरी है, और उसका पालन भी करना चाहिए।
इन्हे भी पढ़े- Vastu Tips : चाहते है मनचाहा प्रमोशन तो यूं लगाएं दूर्वा प्लांट, गणेश जी की कृपा करेगी बेड़ा पार
छोटे-छोटे बच्चों को ट्रैफिक के बेसिक नियम बताये गए, जैसे कि – सड़क के बांयी ओर चलना, ट्रैफिक सिग्लन के रेड लाइट में रूकना और ग्रीन में आगे बढना, जेबरा क्रासिंग पर ही चलना बताया गया। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना, आदि महत्वपूर्ण जानकारी बताते हुए यातायात संकेत और कार व हल्के वाहन चालकों और बैठे व्यक्तियों को सीट बेल्ट का प्रयोग करना बहुत जरूरी है.