भारत और बांग्लादेश( bangladesh) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट चैंपियनशिप( championship) के लिहाज से भारत के लिए यह मैच काफी अहम है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने गिल के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दी। हालांकि, गिल 20 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय टीम( team score) का स्कोर 41 रन था। गिल के पवेलियन लौटते ही कप्तान राहुल और विराट कोहली भी आउट हो गए। 48 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में थी।
दूसरे दिन भारत ने 278/6
दूसरे दिन भारत ने 278/6 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन श्रेयस अय्यर जल्द ही आउट हो गए। पहले दिन उन्हें दो जीवनदान मिले थे और के स्कोरदूसरे दिन भी उन्हें एक जीवनदान मिला, लेकिन अय्यर अपना शतक नहीं पूरा कर सके। उन्होंने 86 रन बनाए।